Ved Anandam

राष्ट्रीय कार्यशाला

*राष्ट्रीय कार्यशाला*

*भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृत : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में*

*2-3 जुलाई 2024*

*शोध पत्र आमन्त्रण*

*महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय*

**************************

विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 2 से 3 जुलाई 2024 को को उज्जैन में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में बीए ऑनर्स संस्कृत तथा शास्त्री आनर्स के विभिन्न शास्त्रीय विषयों के पाठ्यक्रमों को अद्यतन करने की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और भारतीय ज्ञान प्रणाली के परिप्रेक्ष्य में

“*भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृत*”

आधार विषय पर केंद्रित विमर्श होगा।

इस महत्वपूर्ण कार्यशाला /संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुति एवंद सहभागिता के लिए आप सादर आमंत्रित हैं। संलग्न गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी सहमति एवं शोधपत्र आदि का विवरण भरकर अपने विषय क्षेत्र से सम्बद्ध शोध पत्र ईमेल utdpanini@gmail.com पर प्रेषित करने का कष्ट करें। शोध पत्र 2500 से 4000 शब्दों में टाइप किया हुआ हुआ प्रेषित करने की अंतिम तिथि 27 जून 2024 रहेगी। स्तरीय शोध पत्रों को प्रकाशित किया जाएगा।*

*गूगल फॉर्म का लिंकः** https://forms.gle/2ygMcueKkBhyjbYd9

संपर्क-

डॉ. तुलसीदास परौहा

नोडल अधिकारी

एवं संस्कृत साहित्य विभागाध्यक्ष

9479479986

डॉ. पूजा उपाध्याय

विभागाध्यक्ष

विशिष्ट संस्कृत विभाग

9827638079

डॉ. शुभम् शर्मा

विभागाध्यक्ष

ज्योतिर्विज्ञान विभाग

9425464550

डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेद्वी

विभागाध्यक्ष

व्याकरण विभाग

9737793210

डॉ. उपेंद्र भार्गव

विभागाध्यक्ष

ज्योतिष विभाग 7987559065

डॉ. संकल्प मिश्र

विभागाध्यक्ष

वेद विभाग

8827087772

….आयोजक ….

*महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन*

*एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *