हमारे बारे में

हम कौन हैं
"वेद आनंदम्" उन सभी संगठनों का संगम है जो वेदिक सनातन धर्म के ज्ञान को बिना स्वार्थ के प्रचारित करने के लिए कार्य करते हैं।
इस प्रकल्प की यह क्षमता है कि वैदिक ज्ञान-विज्ञान, वेद अनुसंधान , शिक्षा, आध्यात्म, कर्मकांड विज्ञान एवं संबंधित उपक्रमों का प्रसार विद्यापीठो एवं शिक्षा संस्थाओ द्वारा सामान्य मनुष्य तक पहुंचाकर भारतदेश का चित्र बदलकर एक क्रांति स्थापित करेगा। इस अनुक्षेत्र की अंतर्गत रचना के कारण सभी संस्थाओं का कार्यप्रभाव एक दूसरे के लिये पारदर्शक रहेगा। इस प्रकल्प के माध्यम से विद्यापीठों, शिक्षण संस्थाओं के समन्वय द्वारा सामान्य मनुष्य, वेद अभ्यासक एवं वेदों में रुचि रखने वाले समुदाय के बीच की दूरी कम होगी। एक दूसरे के बीच अहं विरहित, प्रेमपूर्वक आपसी सहयोग से इस प्रकल्प की पहचान होगी। उदार संस्थाओं के सहयोग से इस प्रकल्प के उद्देश्यों की परिपूर्ति होगी। सुदृढ़ अनुभवी आचार्य पार्श्वचित्र एवं शिक्षण संस्थाओं के उदार सहयोग से इस प्रकल्प के उद्दिष्ट हासिल हो सकेंगे।
हमारे मूल्यों को जानें
मिशन

